Ramayan Quotes in Hindi | रामायण कोट्स , शायरी , स्टेटस हिंदी में

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

Ramayan Quotes in Hindi | रामायण कोट्स , शायरी , स्टेटस हिंदी में

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

रामायण समस्त पापों का नाश और दुष्ट ग्रहों की बाधा का निवारण करने वाला है वह समस्त दुख स्वप्नो का नाश हो जाता है, अपने पाठक और श्रोताओं के लिए समस्त कल्याणमय सिद्धिया को देने वाला है।

********

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

रामायण धर्म अर्थ काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थों का साधन है महान फल देने वाला है । रामायण पुण्यमय फल प्रदान करने की शक्ति रखता है इसीलिए हम लोगो को एककाग्रचित होकर श्रवण करना चाहिए |

********

RAMAYAN QUOTES HINDI

********

बहुत भाग्यशाली होते है वो लोग जिनको रामायण सुनने देखने का मौका मिलता है क्योकि रामायण में भी लिखा है कि जिस मनुष्य के पूर्व में सारे पाप नष्ट हो जाते हैं उन्ही का रामायण के प्रति अधिक प्रेम होता है |

********

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

रामायण परम पुण्य दायक उत्तम काव्य है जिसके सुनने से जन्म जरा और मृत्यु के भय का नाश हो जाता है तथा श्रवण करने वाला मनुष्य पाप दोष से रहित होकर अच्युतस्वरूप भगवान को प्राप्त कर लेता है ।

********

RAMAYAN QUOTES HINDI

********

रामायण मनोवांछित फल देने वाला है रामायण का पाठ और श्रवण करने वाले समस्त जगत को शीघ्र ही संसार सागर से पार कर देता है रामायण को सुनकर मनुष्य प्रभु श्री रामचंद्र जी के परम पद को प्राप्त कर लेता है ।

********

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

जो भगवान श्री रामचंद्र जी के मंगलमय चरित्र का पाठ अथवा श्रवण करता है वह इस लोक और परलोक में भी अपनी समस्त उत्तम कामनाओं को प्राप्त कर लेता है ।

********

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

रामायण का श्रवण करने वाले मनुष्य वह अपने पापों से मुक्त हो अपनी 21 पीढ़ियों के साथ भगवान श्री रामचंद्र जी के उसे परमधाम में चला जाता है जहां जाकर मनुष्य को कभी शोक नहीं करना पड़ता है ।

********

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

जिस घर में प्रतिदिन रामायण की कथा होती है वह तीर्थ रूप हो जाता है वहां जाने से दुष्टों के पापों का नाश होता है। मनुष्य शरीर में तभी तक पाप रहते हैं जब तक मनुष्य श्री रामायण कथा का भली भांति श्रवण नहीं करता।

********

RAMAYAN QUOTES

********

संसार में श्री रामायण कथा परम दुर्लभ है जब करोड़ों जन्मों के पुण्य का उदय होता है तभी उसकी प्राप्ति होती है । इसलिए हम सबको सदा रामायण का पाठ अथवा श्रवण करना चाहिए |

********

RAMAYAN QUOTES IN HINDI

********

जो मनुष्य भगवान श्री रामचंद्र जी की भक्ति का आश्रय ले प्रेम पूर्वक रामायण का श्रवण करते है वह बड़े-बड़े पापों तथा पातक आदि से मुक्त हो जाते है।

********

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top